नाइलिट द्वारा पास आउट छात्रो के लिए 24 एवं 25 अगस्त को जॉब फेयर का होगा आयोजन

नाइलिट द्वारा पास आउट छात्रो के लिए 24 एवं 25 अगस्त को जॉब फेयर का होगा आयोजन

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। नाइलिट द्वारा पास आउट छात्रो के लिए 24 एवं 25 अगस्त 2023 को डीजीई कैंपस (भारत सरकार, श्रम और रोजगार मंत्रालय, रोजगार महानिदेशालय 9-10-11 वी0आर0सी0 बिल्डिंग, मुख्य विकास मार्ग एक्सटेंशन नियर शान्ती मुकुन्द अस्पताल के समीप कडकडडूमा, नई दिल्ली में जॉब फेयर का आयोजन किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रेखा गुप्ता ने दी है।
उन्होने बताया कि ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवक व युवतिया जिन्होंने विभाग द्वारा संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत विगत वर्षो में ओ-लेवल एवं सी0सी0सी0 प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया हो एवं जिनका सर्टिफिकेट जारी हो चुका है, को उक्त जॉब फेयर में प्रतिभाग करने हेतु अपने प्रशिक्षणदायी संस्था इन्स्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर, कटरा चुंगी बस्ती एवं कालेज आफ इजीनियरिंग एण्ड मैनेजमेन्ट टेक्नोलाजी मालवीय रोड, बस्ती के माध्यम से प्रत्येक दशा में दिनॉक 10 अगस्त 2023 तक पंजीकरण कराकर रोजगार प्राप्त करने हेतु लगाये गये जॉब फेयर के माध्यम से लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *