हमास, इजराइल युद्ध रोकने के लिये मेधा ने किया सर्व धर्म प्रार्थना

हमास, इजराइल युद्ध रोकने के लिये मेधा ने किया सर्व धर्म प्रार्थना

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती । गुरूवार को मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी के नेतृत्व में पदाधिकारियोें, कार्यकर्ताओं ने गांधी कला भवन स्थित बापू प्रतिमा के समक्ष गाजा और इजराइल के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने लिये सर्व धर्म प्रार्थना किया।
मेधा प्रवक्ता दीनदयाल तिवारी ने कहा कि आतंकवाद पूरे विश्व के लिये बड़ी समस्या है, कोई भी देश, व्यक्ति इसका समर्थन नहीं कर सकता किन्तु आतंकी हमले के बाद निर्दोष, बच्चों, महिलाओं, नागरिकों का कत्लेआम दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने दुनियां के समर्थ देशों से आग्रह किया कि वे आतंकी हमास के हमले के बाद गाजा और इजराइल के बीच चल रहे हिंसक युद्ध को विराम देने की पहल करें। दीनदयाल तिवारी ने कहा कि अस्पतालों, स्कूलों पर बमबारी कर उसे नष्ट कर देना, घातक रसायन वाले जान लेवा हथियारों का प्रयोग कर नागरिकों पर जुल्म ढाना, उन्हें जिन्दा मौत के मुंह में ढकेल देना, पानी, दूध, दवा, जीवन उपयोगी सामग्री पर साधारण नागरिकों द्वारा प्रतिबंध लगाना पूरी तरह से अमानवीय और युद्ध के नियमों के विरूद्ध है।
गांधी कला भवन स्थित बापू प्रतिमा के समक्ष गाजा और इजराइल के बीच जारी युद्ध को समाप्त करने लिये आयोजित सर्व धर्म प्रार्थना में मुख्य रूप से राहुल तिवारी, प्रतीक मिश्र, फिरोज खान, रिजवान खान, एजाज खान, राजकुमार, विष्णु, अकरम शेख, इमरान, विनय, मकसूद आलम, वाहिद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *