सीएचसी हरैया में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सीएचसी हरैया में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अच्छा स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी – अजय सिंह

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया में गुरुवार को मेगा मानसिक स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का आयोजन अधीक्षक डॉ आर के सिंह की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन हरैया विधायक अजय सिंह ने फीता काटकर किया। जिसके अंतर्गत कुल 152 मरीजो की जांच करके परामर्श एवं दवा वितरण किया गया।
विधायक अजय सिंह ने कहा कि हम सभी के पास अपना एक नाम और व्यक्तित्व है। सभी के प्रति सेवा की भावना रखना मानसिक बीमारी की सबसे बेहतरीन दवाई है। अच्छा स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है। कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन केंद्र एवं राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है। मानसिक रोगी के उपचार सही से उसके निकटतम स्थल पर हो सके इसके लिए इस शिविर का आयोजन ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए एन त्रिगुण ने लोगों को मानसिक रोग के लक्षणों और इससे बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया के अधीक्षक डॉ आर के सिंह ने कहा कि शिविर में कुल 152 मरीज की जांच की गई है जांच के दौरान जो भी समस्या पाई गई उसके सम्बन्ध में उचित परामर्श देकर दवा वितरण किया गया है। मरीजों की जांच और परामर्श के लिए जिला अस्पताल से डॉ ए के दूबे, डॉ राकेश कुमार, नीलम शुक्ला, निधि राव एवं संजय पटेल की टीम उपस्थित रही।
इस मौके पर डॉ नंदलाल यादव, डॉ अजय सिंह, डॉ माता प्रसाद, के एम सिंह, धीरेंद्र मिश्र, धर्मेंद्र मिश्र, के के वर्मा, अश्वनी दुबे, मनीष सिंह, अमित सिंह आदि अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *