मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का प्रभावशाली ढंग से हो संचालन, शिथिलता न हो- डीएम

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का प्रभावशाली ढंग से हो संचालन, शिथिलता न हो- डीएम

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का समयबद्ध एवं प्रभावशाली ढंग से संचालित करने के लिए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि इसमें किसी प्रकार की शिथिलता ना करें। सभी कार्यक्रम का फोटो सहित समुचित डाक्युमेनटेशन भी करें। इस संबंध में उन्होने पर्यटन अधिकारी को भी आगाह किया है।
उन्होने कहा कि अमृत कलश यात्रा के अन्तर्गत एकत्र सभी कलश 28 अक्टॅूबर को लखनऊ से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सुसज्जित विशेष रेलगाड़ी से दिल्ली के लिए रवाना किया जायेंगा। उन्होने बताया कि 26 अक्टॅूबर तक जिले के सभी कलश लखनऊ के झूलेलाल वाटिका में पहॅचाये जायेंगे। 30 अक्टॅूबर को कर्तव्य पथ नयी दिल्ली में समापन समारोह आयोजित किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि 11 से 30 सितम्बर तक सभी ग्राम, मजरे एवं नगर पंचायतों के वार्ड से मुठठी भर मिट्टी, चुटकी भर अक्षत घर-घर जाकर एकत्र किया जायेंगा। 1 से 13 अक्टॅॅूबर तक अमृत कलश में प्रत्येक ग्राम से लायी गयी मिट्टी को ब्लाक स्तर पर एक नियत स्थल पर एकत्र किया जायेंगा। 13 अक्टॅूबर से सुसज्जित वाहन पर कलश रखकर अमृत कलश यात्रा जिले मुख्यालय के लिए प्रारम्भ की जायेंगी। 22 से 26 अक्टॅूबर तक लखनऊ में अमृत कलश यात्रा पहुॅचेंगी।
उन्होने इस कार्य में युवक एवं महिला मंगल दल, आगनबाड़ी कार्यकत्री, एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एवं गाइड, नागरिक सुरक्षा संगठन मिट्टी और अक्षत एकत्र करेंगें। इस दौरान ढोल, नगाड़ा, मृदंग के साथ महोत्सव जैसा माहौल बनाया जायेंगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगें। कार्यक्रम में महिलाओं की सहभागिता पर विशेष बल दिया जायेंगा। वाहनों को फूलों, वंदनवार, तिरंगा झण्डा एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के चित्रों से सजाया जायेंगा। कलश को तिरंगे रंग से सजाया जायेंगा। यात्रा के दौरान माटी गीत का गायन किया जायेंगा तथा यात्रियों पर पुष्प वर्षा करके जगह-जगह स्वागत किया जायेंगा।
बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, एडीएम कमलेश चन्द, उप जिलाधिकारी विनोद चन्द्र पाण्डेय, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, पीडी राजेश झा, पर्यटन अधिकारी विकास नारायण, सावित्री देवी, खण्ड विकास अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *