मांगों के समर्थन में 10 को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना देंगे मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी- कुंदन सिंहा

मांगों के समर्थन में 10 को बेसिक शिक्षा निदेशालय पर धरना देंगे मिनिस्ट्रीयल कर्मचारी- कुंदन सिंहा

– अनियमित स्थानांतरण व पदोन्नति ना होने से नाराज है प्रदेश भर के कर्मचारी

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रियल आफिसर्स एसोसिएशन ने अपने मांगों के समर्थन में आर पार के संघर्ष का ऐलान किया है। प्रांतीय उपाध्यक्ष कुंदन सिंह ने कहा है कि मांगे पूरी नही हुई तो 10 अक्तूबर को शिक्षा निदेशक बेसिक लखनऊ के कार्यालय पर धरना दिया जाएगा। उसके अगले दिन क्रमिक अनशन व मुख्यमंत्री कार्यालय तक मशाल जलूस निकाला जाएगा।
कुंदन सिन्हा ने बताया कि संगठन द्वारा 12 सितंबर को महानिदेशक, स्कूल शिक्षा लखनऊ के समक्ष आहूत धरने को शिक्षा निदेशक बेसिक उ०प्र० लखनऊ के अनुरोध पर स्थगित कर दिया था। संगठन द्वारा बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि मागों और समस्यायो के निराकरण पर कार्यवाही नहीं की जाती है तो महानिदेशक स्कूल शिक्षा उoप्रo व शिक्षा निदेशक बेसिक, निशातगंज लखनऊ के कार्यालय पर दिनोक 10 अक्टूबर 2023 को प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय धरना दिया जायेगा। 11 एवं 12 अक्टूबर 2023 को क्रमिक धरने का आयोजन किया जायेगा एवं 13 अक्टूबर 2023 को धरना देते हुये उसी तिथि को सांयकाल 5:30 बजे महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उ०प्र० व शिक्षा निदेशक बेसिक, निशातगंज लखनऊ के कार्यालय से मशाल जुलूस लेकर कर्मचारी माननीय मुख्यमंत्री के आवास तथा विधानसभा में से किसी एक स्थान पर पहुचकर ज्ञापन सौपा जायेगा ।
उन्होंने बताया कि संगठन के अनेक पत्र लिखने के बावजूद स्थानान्तरण सत्र 2023-24 में माह जून 2023 में किये गये अनियमित स्थानान्तरण को लगभग तीन माह बीत जाने के बाद भी संशोधित नहीं किया गया है। माह जून 2023 में वरिष्ठ सहायक से प्रधान सहायक के पद पर निदेशालय द्वारा 98 पदोन्नतियां की गयी तथा प्रधान सहायक से प्रशानिक अधिकारी के पद पर निदेशालय द्वारा कुल 55 पदोन्नतियां की गयी जिसमें वरिष्ठ कर्मचारियों की गोपनीय आख्या व प्रमाण-पत्र निदेशालय में उपलब्ध होने के बावजूद जानबुझ कर पदोन्नति से वंचित कर दिया गया। पदोन्नति से वंचित कर्मचारियों की पदोन्नति किये जाने का आनुरोध किये जाने पर न तो कमियों का निस्तारण किया गया और न ही छूटे हुये कर्मचारियों के पदोन्नति आदेश निर्गत किये गये।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्ति आशुलिपिक से वैयक्तिक सहायक ग्रेड-2 में प्रदेश के विभिन्न कार्यलयों में 50 से अधिक पद रिक्त होने एवं वैयक्तिक सहायक ग्रेड-2 से सृजित कुल 49 पद रिक्त हाने के बावजूद वैयक्ति सहायक ग्रेड-1 मे पदोन्नति आदेश निर्गत नहीं किये गये साथ ही निजी व्यय पर स्थानान्तरण चाहने वाले कर्मचारियो का भी स्थानान्तरण नहीं किया जा रहा है। उक्त के अतिरिक्त संगठन के 30 सूत्री मांगपत्रों का निस्तारण अद्यतन नहीं किया गया है। उक्त मांगो का निस्तारण नहीं किये जाने के कारण संगठन द्वारा विवश होकर आन्दोलन करने का निर्णय लिया गया है।
संगठन के सभी सम्मानित साथियों से अपील किया है कि यह आन्दोलन आपके हक हकूक की रक्षा करने के लिये आयोजित की गयी है, यदि इस बार आप आन्दोलन को धार देने में पीछे रह गये तो आने वाले समय में उत्पीडन को रोकने में काफी कठिनाईयों का समाना करना पडेगा। यह आन्दोलन आपके और संगठन के मान सम्मान एवं प्रतिष्ठा का है। जिसे आपके सहयोग के बल पर जीता जा सकता है। 10 अक्तूबर के धरने में प्रदेश के सभी 18 मंडल व 75 जनपदों के पदाधिकारी प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *