ईद-मिलादुन्नबी पर निकाला गया जलूसे मोहम्मदी, प्रशासन ने किया उचित प्रबंध

ईद-मिलादुन्नबी पर निकाला गया जलूसे मोहम्मदी, प्रशासन ने किया उचित प्रबंध

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब की यौमे पैदाइश, “ईद मिलादुन्नबी” बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया, जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर लोगो ने गेट बनाया, मस्जिद को गलियां व सड़को को रोशनी से आकर्षक रूप में सजाया, जुलुसे मोहम्मदी (स.अ.) अपनी रवायती अंदाज़ में सुबह बाद फातेहा के 08 बजे ईदगाह गांधी नगर से पारंपरिक तरीके से निकाला गया, जहाँ कटरा और भुवर निरंजनपुर का जुलुस आकर मिला जो पक्का बाजार गाँधी नगर से होता हुआ रोडवेज, दक्खीन दरवाजा, पुरानी बस्ती होता हुआ करूवा बाबा चौराहे से पाण्डेय बाजार पर दुआ सलाम के बाद खत्म हुआ, लोग नबी की शान में नात मनकबत पढ़ते हुए चलते रहे, लोगो ने जलूस में जगह, जगह खाने पीने का सामन वितरण किया, जलूस की आमद पर फूल की बरसात किया, पाण्डेय बाजार चौराहा पर बाबा अब्दुल हलीम ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की हज़रत मोहम्मद (स.अ.) पूरी उम्मत के लिए पैग़म्बर बना कर भेजे गए जो पूरी इंसानियत के मार्गदर्शक हैं पैगम्बर मुहम्मद साहब मनुष्य की पवित्र प्रकृति इस ब्रह्मांड के लिए दया का स्रोत है, जुलुस की अध्यक्षता यौमन नबी कमेटी के सिकरेट्री सैयद ज़फर अहमद ने की, जुलुस ख़त्म होने पर कमेटी के प्रवक्ता सैयद अशरफ हुसैन ने लोगों का धन्यवाद किया, जलूस में किसी तरह का कोई दिक्कत न आये इसके लिए प्रशासन ने उचित प्रबंध कर रखे थे। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी, एसडीएम सदर विनोद पांडेय, सीओ सदर विनय चौहान ने संभाल जलूस के साथ साथ रहे, वही जलूस का संचालन मोहम्मद इमरान, सैयद अशरफ, मोहम्मद अरशद ने किया, जुलुस को संपन्न कराने में  अलाउद्दीन राइन, मोहम्मद आरिफ सैयद सुहैल, सैयद अयान, हाजी शब्बीर, समीर खान, हसन निज़ामी, हाजी मेहंदी हसन, परवेज, परवेज जाफरी, असलम, फहद, जैन, आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *