अब द्वितीय शिशु (बालिका) पैदा होने पर एक मुस्त दिया जायेंगा 6000 रुपया
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत अब द्वितीय शिशु (बालिका) पैदा होने पर एक मुस्त रू0 6000-0 दिया जायेंगा। भारत सरकार के इस निर्णय की जानकारी जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने दी है। उन्होने बताया कि इसके लिए लाभार्थी को शिशु के जन्म के 270 दिन के अन्दर पोर्टल पर पंजीकरण कराना होंगा। पंजीकरण कराने पर आशा को भी 250 रूपये मानदेय दिया जायेंगा।
उन्होेने बताया कि पूर्व से इस योजना में लाभार्थी को पहली बार बालक या बालिका पैदा होने पर रू0 5000-0 दिया जाता है एवं दूसरी बार रू0 6000-0 की धनराशि तीन किश्तों में दी जाती थी। भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि रू0 5000-0 की धनराशि दो किश्तों में क्रमशः रू0 3000-0 एवं रू0 2000-0 दी जायेंगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित इस योजना को अब मिशन शक्ति के अन्तर्गत उप योजना सामर्थ्य के माध्यम से लागू किया जायेंगा। लाभार्थियों के प्रपत्रों का अंकन नये पोर्टल पर किया जायेंगा।
इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक सुधीर यादव ने बताया कि 14 सितम्बर 2023 तक इस योजना में प्रथम शिशु के लिए 10067 तथा द्वितीय शिशु के लिए 2517 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस योजना में अभी तक कुल 136 लाभार्थी का पंजीकरण पोर्टल पर किया गया है। जिलाधिकारी ने शेष 12381 की लक्ष्य की पूर्ति के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है। उन्होेने बताया कि जनपद में कुल 549 आशा, 76 एएनएम को पोर्टल पर लागिंन करने के लिए यूजर आईडी व पासवर्ड उपलब्ध कराया गया है। बनकटी एवं दुबौलिया में किसी भी आशा या एएनएम को यूजर, पासवर्ड अभी प्राप्त नही हो पाया है। इसके लिए सीएमओ को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।