अब सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी 24 घंटे पैनी नजर नही छूटने पायेगी कोई खबर

अब सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी 24 घंटे पैनी नजर नही छूटने पायेगी कोई खबर

रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा शासन के मंशानुरूप पुलिस को जनविश्वास बनाये रखने और अपनी एवं प्रशासन की छवि को धूमिल होने से बचाये रखने राउन्ड द क्लाक मीडिया मानिटरिंग एवं किसी तरह की घटना होेने पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही के साथ-साथ क्विक मीडिया रिएक्शन प्रभावी मीडिया ब्रीफ़िंग एवं जनपदीय पुलिस से सम्बन्धित इकाई के सराहनीय कार्यो का समुचित प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता को देखते हुये मुख्यालय स्तर से जारी डीजी परिपत्र के अनुपालन में मीडिया मानिटरिंग ब्रीफिंग कन्ट्रोल रूम का गठन परिक्षेत्रीय कार्यालय पर किया गया है और परिक्षेत्र के जनपदों में भी कराया गया है। जिसके तहत कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है जो 24 घण्टे समस्त राष्ट्रीय चैनल एवं प्रादेशिक चैनल की निगरानी की जाएगी। यदि किसी चैनल व समाचार पत्र के स्थानीय रिपोर्टर को सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के पश्चात भी गलत व भ्रामक खबर चलती या छपती है तो तकाल राज्य स्तरीय व्यूरो से संपर्क कर स्थिति को स्पष्ट करेंगे इसके अतिरिक्त बाईट के साथ तत्काल फर्जी खबर का खंडन करते हुए बाईट लोकल मीडिया के व्हाटसअप ग्रुप में शेयर करके भ्रामक खबरों का खंडन किया जाएगा । किसी भी गलत खबर के न्यूज़ पेपर में छपने पर संबंन्धित रिपोर्टर एवं उनके व्यूरो से वार्ता कर अगले दिन उसका खंडन तथा वास्तविक सत्य विवरण प्रकाशित कराया जाएगा। रेंज कार्यालय कन्ट्रोल रूम में एक निरीक्षक वीर बहादुर यादव व 05 आरक्षी व मुख्य आरक्षी वीर बहादुर यादव, अजय कुमार यादव, सत्यम कुमार इत्यादि नियुक्त किये गयें है। इसी प्रकार जनपदों में 01 निरीक्षक व 05 मुख्य आरक्षी व आरक्षी नियुक्त किये गए है। परिक्षेत्र के जनपदों द्वारा किये गये मानिटरिंग की स्ट्रिप बनाकर उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया जायेगा। प्रतिदिन पुलिस के सराहनीय व मानवीय कार्य एंव आपराधिक घटनाओं के सम्बन्ध में सायंकाल जनपदीय पुलिस प्रभारी अथवा उनके द्वारा नामित अधिकारी द्वारा वर्दी में प्रेस ब्रीफिंग की जायेगी। अभियुक्तों एवं पीड़ितों व्यक्तियों के वैधानिक निजता एवं मानवाधिकारों को सुनिश्चित करनें के लिए पर्याप्त सावधानी रखी जायेगी। मीडिया द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली एवं व्यवहार पर प्रश्न चिन्ह लगाये जाने वाले प्रकरणों में भी मीडिया के समक्ष पूर्ण जानकारी दी जायेगी, साथ ही साथ आवेदको द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया शिकायतों पर रखी जाएगी नज़र । सोशल मीडिया से संबंधित किसी भी सूचना के लिए मोबाइल नंबर 9454458090 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *