थाने पर तैनात अधिकारी समाधान दिवस के प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर रिपोर्ट करें – डीएम
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। थाना दिवस में प्राप्त प्रकरणों पर कार्यवाही व निस्तारण के प्रभावी अनुश्रवण के लिए थाना दिवसवार अधिकारियों की तैनाती की गयी है। इससे संबंधित आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने निर्देश दिया है कि तैनात अधिकारी थाना समाधान दिवस के दिन थानों पर उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र के निस्तारण की समीक्षा कर उन्हें रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।
उन्होने बताया कि आगामी 26 अगस्त को थाना दिवस पर कप्तानगंज में सीडीओ, कलवारी में एडीएम, पुरानी बस्ती में सीआरओ, मुण्डेरवा में उप संचालक चकबन्दी, दुबौलिया में उप जिलाधिकारी न्यायिक हर्रैया, छावनी में उप जिलाधिकारी, पैकोलिया में उप जिलाधिकारी हर्रैया, लालगंज में उप जिलाधिकारी सदर, गौर में उप जिलाधिकारी भानपुर, वाल्टरगंज में उप जिलाधिकारी रूधौली, परसरामपुर में बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, नगर में तहसीलदार बस्ती सदर, हर्रैया में तहसीलदार हर्रैया, सोनहा में तहसीलदार भानपुर, रूधौली में तहसीलदार रूधौली तथा कोतवाली में तहसीलदार न्यायिक बस्ती सदर उपस्थित रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा आकस्मिक रूप से किसी भी थाना दिवस में भाग लिया जायेंगा।