बहुरेंगे चननी मार्ग के दिन, नगरपालिका अध्यक्ष ने किया सड़क का शिलान्यास
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती । मंगलवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने प्रतिनिधि अंकुर वर्मा, सभासदों और क्षेत्रीय नागरिकों की उपस्थिति में वार्ड नं. 14 गडगोड़ियां में सड़क निर्माण हेतु विधि विधान से पूजन अर्चन के साथ शिलान्यास किया। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा ने कहा कि रोडवेज चौराहे से चननी जाने वाले मार्ग की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। लोगों को आवागमन में पिछले 15 वर्षो से काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था। इस मार्ग के बन जाने से सयू नहर कालोनी से होते हुये नगर पालिका सीमा तक लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। कहा कि नगर पालिका क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है। उन्हें अनेक वार्डो के समस्याओं की भलीभांति जानकारी है। चरणबद्ध ढंग से उसका समाधान कराया जायेगा। लोगों को पालिका की ओर से बेहतर सुविधा मिले यह हमारी प्राथमिकता है।
मार्ग के शिलान्यास अवसर पर मुख्य रूप से सभासद पंकज चौधरी, जगदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार चौधरी, राजन ठाकुर, रविन्द्र पासवान के साथ ही जीवन चौधरी लारा, अभिजीत सिंह, शोभी सोनकर, सुबोध श्रीवास्तव, गौरीश सिंह, विक्रम चौहान, विवेक श्रीवास्तव के साथ ही स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।