शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन, किया सभी को मंत्रमुग्ध

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों ने किया अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन, किया सभी को मंत्रमुग्ध

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर स्थित राजन इंटरनेशनल एकेडमी पंचपेड़िया में छात्रों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम् आयोजित किया, जहां छात्रों ने शिक्षकों के प्रति नाटक के माध्यम अपना प्रेम प्रदर्शित किया वहीं अपने अपने शिक्षकों के अध्यापन का नाट्य रूपांतरण कर सभी के चेहरे पर मुस्कान ले आये। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक राकेश चतुर्वेदी व प्रबंध निदेशिका शिखा चतुर्वेदी ने भी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया व सभी कार्यक्रमों का आनंद लिया व बच्चों के इस शानदार प्रदर्शन को सराहा भी छात्रों के साथ शिक्षक दिवस की खुशी को शिक्षकों ने भी पूरे हर्षोउल्लास के साथ मनाया, शिक्षकों ने भी अपने गायन व नृत्य कौशल से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया महिला शिक्षकों में अर्चना पटेल सुष्मिता मन्ना, प्रभा, संगीता, सुमन दुबे रेखा श्रीवास्तव, निशु उपाध्याय, व पुरुष शिक्षकों में वैभव, गोपाल सिंह, सारिक, जेरीन, किरण सेबीस्टन ने अपनी कला का लोहा मनवाया। शिक्षकों के कार्यक्रमों का छात्रों ने भी खूब आनंद उठाया।

अंत में सभी प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधक व प्रबधनिदेशिका द्वारा पुरुस्कृत किया गया व शिक्षक दिवस की बधाई भी दी। इस दौरान प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, पुनीता त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योयी, अरुण, शहनाज़, साक्षी मिश्रा, साक्षी कसौधन, अंकिता पांडेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल, रिया दुबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, मीज़ना, प्रगति खबास, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पांडे, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, प्रमोद तिवारी ‘पिंटू’, तरुण पांडेय, अखिलेश कुमार, शिवांश उपाध्याय, आकांक्षा श्रीवास्तव, रामस्वरूप यादव, मोहम्मद अजीम, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *