तेंदुए के हमले में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत
ब्यूरो रिपोर्ट सनशाइन समय
बस्ती। जिले के गौर थाना छेत्र के मेंहनिया खडक बहादुर शाही गांव के निकट खेत के बगल से एक 70 वर्षीय बृद्ध घर से नमाज पढ़ने जा रहा था कि खेत से निकले तेंदुए ने हमला कर दिया और बृद्ध को बुरी तरह से काटकर मार डाला ग्रामीणों के पहुचने पर वह गायब हो गया। जबकि इसी थाना छेत्र के सांडी कल्प ग्राम में ग्रामीणों ने देखा और बन विभाग को सूचना दिया लेकिन बन विभाग के कर्मचारी अधिकारी उसको गम्भीरता से नही लिया, जिससे तेंदुए ने आज 8 किमी दूर घटना को अंजाम दे दिया। जबकि ग्रामीणों ने गांव के पास तेंदुआ आने की सूचना भी दिया था। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर नही पहुचे और नही ग्रामीणों के सूचना पर गम्भीरता दिखाई।
पुलिस के अनुसार मृतक मुनावर 70 वर्षीय आज दिन में 12 बजे मस्जिद पर जा रहे थे तभी किसी अज्ञात आदमखोर ने हमला कर मौके पर ही मर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।मौके पर छेत्रधिकारी हरेया शेषमणि उपाध्याय और बन विभाग के अधिकारी पहुचे हुए है।