पीएम ने 1115 करोड़ से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालय का वाराणसी से किया लोकार्पण

पीएम ने 1115 करोड़ से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालय का वाराणसी से किया लोकार्पण

– विधायक कमिश्नर व डीएम द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया शुभारम्भ, पौधरोपण भी किया

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 1115 करोड़ से निर्मित 16 अटल आवासीय विद्यालय का लोकार्पण बटन दबाकर वाराणसी से किया गया। जिसका सजीव प्रसारण अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय, हर्रैया में दिखाया गया। प्रधानमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्रमिकों के बच्चों को उच्च शिक्षा मिले इसके लिए सरकार निरन्तर प्रयासरत है। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 से निराश्रित बच्चों को भी शिक्षा दी जा रही है।
जनपद में अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय, तहसील हर्रैया में आयोजित कार्यक्रम का विधायक अजय सिंह, मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी द्वारा दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया गया एवं पौधरोपण भी किया।
हर्रैया विधायक अजय सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु प्रत्येक वर्ष परीक्षाएं करायी जाती हैं और मेरिट के आधार पर पात्र छात्र-छात्राओं का चयन किया जाता है और उनको निःशुल्क शिक्षा दी जाती है जिससे वे भविष्य में देश के सशक्त नागरिक बन सकें तथा भविष्य में उच्च शिक्षा के लिए व्यवस्थित, सुसंगठित एवं सुसंस्कृत ढंग से तैयार हो सकें। योजना का उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों को निःशुल्क, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।


मण्डलायुक्त ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि बच्चे मन लगाकर पूर्ण मनोयोग से शिक्षा प्राप्त करें, जिससे वे बड़े होकर जो बनना चाहते हैं वह अवश्य बन पायें।
जिलाधिकारी द्वारा अटल आवासीय विद्यालय के लाइब्रेरी, छात्र-छात्रा हास्टल, स्पोर्टस रूम, शौचालय का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि परिसर में साफ-सफाई बनाये रखें।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी0एस0, उपजिलाधिकारी हर्रैया गुलाब चन्द, संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन आत्म प्रकाश वाजपेयी, जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र, सांसद प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल, ब्लाक प्रमुख दुष्यंत विक्रम सिंह, योगेन्द्र सिंह, के0के0 सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, उपश्रमायुक्त बी.एम. शर्मा, श्रम परिवर्तन अधिकारी विनय कुमार दूबे, प्रधानाचार्य जी0के0 पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि 40 छात्र व 40 छात्राएं अटल आवासीय विद्यालय बसेवाराय, हर्रैया में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *