पुलिस व SOG टीम ने अवैध तमंचा के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार सनशाइन समय
बस्ती। अमित प्रताप चौधरी पुत्र रामजीत वर्मा सा0 केसरई, पुरवा अकेलवा थाना गौर जनपद बस्ती को 01 अदद तमंचा 315 बोर के साथ ग्राम केसरई राजा बगिया से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गौर पर मुकदमा आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर माननीय न्यायालय बस्ती को रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक गौर राजकुमार पाण्डेय, प्रभारी SOG उ0नि0 गजेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 विनय प्रताप सिंह थाना गौर, का0 अनुभव कुमारथाना, का0 अभिषेक नाथ थाना गौर, हे0का0 अनंत यादव, का0 साजिद जमाल, का0 गजेंद्र प्रताप सिंह, का0 अभिषेक सिंह SOG जनपद बस्ती रहे।