पुलिस ने 02 चोरों को चोरी करते हुए आमजन के सहयोग से गिरफ्तार किया

पुलिस ने 02 चोरों को चोरी करते हुए आमजन के सहयोग से गिरफ्तार किया

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। थाना छावनी पर वादी देवनारायऩ तिवारी पुत्र त्रिवेनी प्रसाद निवासी-खतमसराय व चन्द्रपाल पुत्र बसंतराम खतमसराय द्वारा सूचना मिली कि मैं खतमसराय में सिरका अचार की दुकान चलाता है, दुकान बन्द करके घर चला आया था, आज सुबह करीब मै अपनी दुकान पर टहलते गया तो देखा कि दुकान का ताला टुटा हुआ है तथा सटर बन्द है दुकान के अन्दर का बल्ब जल बुझ रहा है, मेरे द्वारा दुकान के अगल बगल के रहने वाले लोगों को लेकर दुकान का सटर खोलकर देखा गया तो दो लोग अन्दर दिखाई दिये उसके बाद मैने अपना गल्ला देखा तो गल्ले में 250 रुपया रखा था जो गायब था जिसको हीरालाल का पैंट चेक किया गया तो उसमें से 250 रुपया तथा रवि के दाहिने हाथ में देखा गया तो एक झोला है झोले को देखा गया तो उसमें 09 प्लास्टिक के छोटे मग्गे, बरतन साफ करने वाला प्लास्टिक गुज्जा एक पैकेट तथा दूसरी सफेद प्लास्टिक के पैकेट मे 08 बरतन साफ करने वाला खुज्जा व 02 बड़े पैकेट चटनी पोला, झोले में मौजूद मिला, इस दौरान चन्द्रपाल भी मौके पर आ गये उनके द्वारा देखकर बताया गया कि झोले मे रखा सामान मेरा है जो अभियुक्तगण रवि पुत्र श्यामू चौहान निवासी मुरादीपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती, हरीलाल पुत्र रामतेज ग्राम मुरादीपुर थाना हर्रैया जनपद बस्ती द्वारा चोरी किया जा रहा था । मौके पर दोनों को पकड लिया गया है। थाना छावनी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दोनो अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में लेकर आवेदक के तहरीर के आधार पर थाना छावनी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *