पुलिस ने 03 अभियुक्तों को 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार

पुलिस ने 03 अभियुक्तों को 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल के साथ किया गिरफ्तार

रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय

बस्ती। थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान मडेरिया तिराहा से छपिया गोण्डा मार्ग पर स्थित कडसरा मोड पर चोरी के 01 अदद अपाची मोटरसाइकिल के साथ 03 अभियुक्तों तिलकराम चौहान उर्फ झिनकु पुत्र परशुराम, हीरालाल पुत्र पन्नालाल, राम प्रसाद चौधरी पुत्र सहतू को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना परसरामपुर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए विधिक कार्यवाही के उपरान्त अभियुक्तों को माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले हम लोग जेल चले गये थे, छुटकर आये तो कुछ खर्चा पानी के लिए पैसे नहीं था और चलने के लिये कोई साधन नहीं था। हम तीनों ने जनपद गोण्डा खोडारे थाना अंतर्गत एक मुर्गी फार्म कुकनगर के पास से यह मोटर साइकिल 4 दिन पहले चुरायी थी और ले आकर अपना काम चला रहे थे और हम लोग उसको 5-10 दिन में किसी के बेच देते, जिससे कुछ पैसा मिल जाता। इसके पहले भी कई मोटर सायकिल व सामान जनपद गोण्डा बस्ती से चुराकर नम्बर प्लेट बदलकर नेपाल ले जाकर बेच दिये थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक परसरामपुर रामेश्वर यादव, व0उ0नि0 श्याम मोहन त्रिपाठी, उ0नि0 आशुतोष कुमार, का0 देव प्रताप सिंह, का0 शिव यादव थाना परसरामपुर जनपद बस्ती रहे शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *