पुलिस ने धीरसेन निषाद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती। रुधौली के नगर पंचायत अध्यक्ष की गिरफ्तारी की खबर संक्षेप में कुछ घंटे पहले जारी किया गया था जिसमें घटना की पूरा विवरण नहीं मिल पाया था पुलिस विभाग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आज रुधौली पुलिस मुकदमा दुष्कर्म sc-st एक्ट से सम्बंधित वांछित अभियुक्त धीरसेन निषाद पुत्र मुखलाल निषाद को मुखबीर की सूचना पर बस्ती फैजाबाद हाइवे पर थाना छावनी थाना गेट के सामने हाइवे से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में
.प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द, उ0नि0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह, Accept दिग्विजय सिंह, का0 राजू यादव, का0 अंकित राय थाना रुधौली जनपद बस्ती शामिल है।