पुलिस टीम ने अभियान के तहत 01- 01 जिला बदर अपराधी को उनके घर से किया गिरफ्तार
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती। घोषित जिला बदर अपराधी सलीम पुत्र अब्दुल निवासी गनेशपुर टोला धोबहिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती को उसके घर ग्राम गनेशपुर टोला धोबहिया, पिन्टू उर्फ विकाश मिश्रा पुत्र शिवकुमार निवासी मल्लुपुर थाना छावनी जनपद बस्ती को उसके घर ग्राम मल्लुपुर, आशोक कुमार पुत्र रामचन्द्र निवासी सिटकिहवा थाना दुबौलिया जनपद बस्ती को उसके घर ग्राम सिटकिहवा से हिरासत पुलिस मे लिया गया तथा वाल्टरगंज पर उसके विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मुकदमा धारा 10 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम पंजीकृत किया गया। बताते चलें तीनों अभियुक्तों के ऊपर जनपद व गैर जनपद में आपराधिक मामलों के कई मुकदमे दर्ज हैं, जिसके चलते इन तीनों को जिला बदर किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में व0उ0नि0 सुरेश कुमार, उ0नि0 मकबूल आलम, थानाध्यक्ष नारायण लाल श्रीवास्तव, उ0नि0 विरेन्द्र यादव, उ0नि0 प्यारेलाल, हे0का0 दिनेश कुमार, हे0 का0 सतीश कुमार सिंह, का0 अवधेश यादव, का0 शिवकेश सिंह, का0 अरूण यादव, हे0का0 बेचन प्रसाद, हे0का0 प्रदीप कुमार सिंह थाना दुबौलिया जनपद बस्ती रहे शामिल।