पुलिस टीम ने अभियुक्त को 1किलो 500 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार
सनशाइन समय बस्ती से जितेंद्र कुमार की रिपोर्ट
बस्ती। थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय पुलिस टीम द्वारा थाना पुरानी बस्ती क्षेत्रान्तर्गत शांति व क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग के दौरान कठिनैया पुल बहद ग्राम पुरैना थाना पुरानी बस्त जनपद बस्ती से अभियुक्त सोनू पुत्र रामचंद्र पासवान को 1 किलोग्राम 500 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना पुरानी बस्ती पर मुकदमा NDPS Act पंजीकृत कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह, उ0नि0 राजेश यादव, उ0नि0 त्रिगुणानंद तिवारी, हे0का0 फयानाथ भास्कर, का0 अभिषेक शर्मा, का0 मो0 अफसर, हो0 गा0 गजानन्द पांडेय थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती रहे।