‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 का पोस्टर जारी
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। गुरूवार को अजसा कार्पोरेशन द्वारा ‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 का पोस्टर लांच किया गया। रौता चौराहा के निकट स्थित एक रेस्टोरेन्ट में आयोजित कार्येक्रम में अध्यक्ष अच्युत शुक्ल ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से गायन, नृत्य और चित्रकला प्रतियोगितायें 6 से 12 वर्ष एवं 13 से 55 आयु वर्ग के बीच दो भागोें में होगी। बताया कि आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के दिन सीएमएस आडिटोरियम में कलाकारों की प्रस्तुति होगी। चयनित कलाकारों के बीच 15 अक्टूबर को बादशाह मैरेज हाल में फाइनल प्रतियोगिता के बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक राज श्रीवास्तव ने बताया कि ‘तलाश हुनर बाजों की’ सीजन 2 का उद्देश्य कलाकारोें की खोज कर उन्हें सही दिशा देना है जिससे वे भटकाव का शिकार न हों।
पोस्टर लांच के अवसर पर मुख्य रूप से अनूप खरे, राहुल श्रीवास्तव, नवीन श्रीवास्तव, अमरेश पाण्डेय, धनुषधारी चतुर्वेदी, आलोक पाण्डेय, रोहित, माधव, कृष्णा, छोटू आदि शामिल रहे।