प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (पेट) आगामी 28, 29 अक्टूॅबर को, 44 विद्यालय बनेंगे केन्द्र – एडीएम

प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (पेट) आगामी 28, 29 अक्टूॅबर को, 44 विद्यालय बनेंगे केन्द्र – एडीएम

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। शिक्षक की प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (पेट) आगामी 28, 29 अक्टूॅबर 2023 को सम्पन्न होगी। जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी प्रारम्भ कर दिया है। अपर जिलाधिकारी कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी बैठक में 44 विद्यालयों को केन्द्र बनाने के लिए चिन्हित किया गया है। एडीएम ने आयोग द्वारा निर्धारित मानको पर इन विद्यालयों का सत्यापन करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक जगदीश शुक्ल ने बताया कि बस्ती में लगभग 15000 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दोनों दिन दोनों पालियों में करायी जायेंगी। बैठक में डीआईओ एनआईसी आलोक मिश्रा, आईटीआई प्रधानाचार्य सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य योगेश शुक्ला तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *