नगर पंचायत नगर में हिन्दू आस्था के महापर्व क्षठ की तैयारियां पूरी – नीलम सिंह राना

नगर पंचायत नगर में हिन्दू आस्था के महापर्व क्षठ की तैयारियां पूरी – नीलम सिंह राना

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। नगर पंचायत नगर में हिन्दू आस्था के महापर्व क्षठ की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। नगर दुर्गा मन्दिर स्थित विशाल तालाब की सफाई अंतिम चरण में हैं। तालाब के तट को भी साफ सुथरा बनाया जा रहा है।
उक्त जानकारी नगर पंचायत नगर की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने जारी एक बयान में दिया है। उन्होंने बताया है कि क्षठ पर्व पर ब्रती महिलाओं तथा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पिछले 20 दिनों से उक्त तालाब का सफाई अभियान चलाया जा रहा है। वर्षों से लगी जलकुंभी निकाली जा चुकी है तथा जेसीबी लगा कर तालाब के चारो तरफ तट को समतल किया जा रहा है। नीलम सिंह राना ने बताया कि रात में निर्बाध रूप से विद्युत प्रवाह के लिए जनरेटर लगाकर लाइटों का इंतजाम किया जाएगा। आगंतुकों के लिए गोरखपुर से भजन संध्या की प्रसिद्ध टोली बुलाई गई है। ठंडक को देखते हुए श्रद्धालुओं को अदरक वाली निःशुल्क चाय उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि व्यवस्था के सुदृढ़ संचालन के लिए नगर पंचायत कर्मियों की टीम लगा दी गई है तथा समारोह स्थल पर वह स्वयं मौजूद रहकर निगरानी करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *