‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘‘ हेतु प्रस्ताव व आवेदन आमंत्रित – सीडीओ

‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘‘ हेतु प्रस्ताव व आवेदन आमंत्रित – सीडीओ

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। वर्ष 2023-24 में ‘‘गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार‘‘ हेतु प्रस्ताव व आवेदन आमंत्रित है। उक्त जानकारी मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सी.एस. ने दी है। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह के जन्मदिवस पर गुरू गोविन्द सिं ह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गयी है, जिसमें रू0 एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिया जाता है।
उन्होने बताया कि आवेदक भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो तथा गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार ना दिया गया हो, ऐसे व्यक्ति व नागरिक अर्ह रखने वाले पुरस्कार हेतु पात्र होंगे। उन्होने बताया कि एक सप्ताह के भीतर आवेदक आवेदन पत्र संबंधित उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी कार्याल्य में उपलब्ध करा सकते है। उल्लेखनीय है कि गुरू गोविन्द सिंह के जन्मदिन 05 जनवरी को यह पुरस्कार दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *