जिन विद्यालयों का कायाकल्प हो गया है, कमरें व बाहर की तरफ की फोटो कराए उपलब्ध – डीएम

जिन विद्यालयों का कायाकल्प हो गया है, कमरें व बाहर की तरफ की फोटो कराए उपलब्ध – डीएम

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिन विद्यालयों का कायाकल्प हो गया है, उन विद्यालयों के कमरें व बाहर की तरफ की फोटो खींचकर उपलब्ध करायेंगे। आधार फीडिंग में गति धीमी पाये जाने पर उन्होने खण्ड शिक्षा अधिकारियों को 21 सितम्बर तक कार्य को पूर्ण कराये जाने का डेडलाइन दिया है, अगर स्थिति में सुधार नही पाया जाता है, तो वेतन रोकने का निर्देश बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया है। उन्होने कहा कि कायाकल्प के तहत जिन विद्यालयों में कार्य अपूर्ण है, उसे शीघ्र पूर्ण करायें।
बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि कस्तूरबा गॉधी विद्यालय नामांकन का ब्लाकवार लक्ष्य 100 है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित करके सत्यापन व जॉच कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने जर्जर विद्यालयों की सूची बनाने के लिए एडीओ पंचायत को नामित करने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया है। समीक्षा के दौरान पाया गया कि तीन एडीओ पंचायत अनुपस्थित है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा डीपीआरओ को संबंधित का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में निपुण भारत लक्ष्य, बाल वाटिका, नेट आकलन, क्रियाशील पुस्तकालय, एनबीएमसी डाटा, विद्यालयों में विद्युतीकरण हेतु झटपट ऐप पर आवेदन की स्थिति, मिड-डे-मील की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्र, बीएसए अनूप तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह, डीपीओ सावित्री देवी, भूमि संरक्षण अधिकारी राजमंगल चौधरी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षाधिकारी, प्रधानाचार्य जीआईसी शिवबहादुर सिंह तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *