लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने किया 22 परियोजनाओं का शिलान्यास, सांसद के तरीफों का बांधा पुल

लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने किया 22 परियोजनाओं का शिलान्यास, सांसद के तरीफों का बांधा पुल

– निर्माण कार्यों के गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं, समय से कार्य पूरा करें असफलता क्षम्य नहीं

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि निर्माण कार्यों के गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा, समय से योजनाओं को पूरा करने में असफलता क्षम्य नहीं होगी। विभागीय अधिकारी सभी परियोजनाएं समय से पूरी करें। अमहट घाट पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बस्ती जनपद में अत्याधुनिक सर्किट हाउस का निर्माण कराया जाएगा, जिला अस्पताल से रामपुर, देवरिया मेडिकल कॉलेज रोड का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कराया जाएगा। साथ ही हर्रैया में खम्हरिया से उभाई होते हुए बांध रोड का निर्माण कराया जाएगा। दोनों सड़कों पर रू0 25-25 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय से इस्टीमेट तैयार कर परियोजना स्वीकृत कराएं।
इस अवसर पर उन्होंने 13439.39 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए जनता से अपील किया कि वह योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग करें। इन परियोजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्ग एवं क्षेत्र के लोगों को प्राप्त होगा। उन्होने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में परिवर्तन का माहौल दिखायी दे रहा है, कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता आयी है। उन्होने अपील किया है कि आपसी मतभेद भूलाकर विकास कार्यो का संचालन करें।
इस अवसर पर उन्होने कुल रुपया 13439.39 लाख की लागत से 49.053 किलोमीटर लंबे 22 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होने रुपया 9837.440 लाख की लागत से 39.103 किलोमीटर की 17 सड़को का लोकार्पण तथा रुपया 3601.95 लाख की लागत से 5 सेतुओं का शिलान्यास किया। इसमें राज्य योजनांतर्गत रुपया 1462.60 लाख से 6.853 किलोमीटर की बस्ती में टिनिच कप्तानगंज मार्ग (अ.जि.मा.) का कार्य, रुपया 2293.81 लाख से 8.40 किलोमीटर की दुबौलिया कप्तानगंज मार्ग (अ.जि.मा.) एवं रुपया 1281.58 लाख से 8.650 किलोमीटर का एन.एच. 28 खेसुआ से बुधवापार होते हुए अकला तक (अ.जि.मा.) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य है।


इसी प्रकार राज्य सड़क निधि 5054 योजनांतर्गत रुपया 281.47 लाख से 2.500 किलोमीटर का राय बसेवा संपर्क मार्ग के अटल आवासीय विद्यालय तक पहुंच मार्ग, रुपया 99.74 लाख से 1.100 किलोमीटर का नटवाजोत ऊंची मार्ग से सेमरा एहतमाली मार्ग का नवनिर्माण का कार्य तथा नाबार्ड- 28 योजनांतर्गत रुपया 79.54 लाख से 1.000 किलोमीटर का कसियापुर बसंतपुर नाऊपुरवा लेपित मार्ग से प्रा.पा. देवखर मरहा संपर्क मार्ग, रुपया 181.42 लाख से 2.700 किलोमीटर का एन.एच.-28 किलोमीटर 417 से लक्ष्मानपुर से होते हुए बहरामपुर से ठगहवा होते हुए ककरहवा भादी खुर्द संपर्क मार्ग, रुपया 106.01 लाख से 1.500 किलोमीटर का दासिया महनुआ से गोबिनापुर संपर्क मार्ग, रुपया 214.04 लाख से 2.400 किलोमीटर का एल.डी. किलोमीटर 74 से बायें गुलामअली बगिया मजार से माईधियवा होते हुए भरटोला मार्ग तथा रुपया 336.66 लाख से 4.000 किलोमीटर का एल.डी. किलोमीटर 74 से दाएं तरफ पड़रिया डोड़घाट संपर्क मार्ग है।
इसी प्रकार प्रमुख जिला मार्ग अन्य जिला मार्गों का उच्चीकरण योजनांतर्गत रुपया 1658.05 लाख से 1.75 किलोमीटर का बड़े वन चौराहे से कंपनी बाग चौराहे तक (शहरी भाग) का टू लेन से 04 लेन में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तथा नाबार्ड-28 योजनांतर्गत रुपया 901.08 लाख से 1.10 किलोमीटर का एल.डी. मार्ग से इमलिया अनुसूचित पुरवा से मिश्रौलिया मुस्लिमपुरवा मार्ग, रुपया 114.19 लाख से 1.40 किलोमीटर का बस्ती महसों महुली पगार गांव से जोगिया जयपुर तक नहर पटरी होते हुए संपर्क मार्ग, रुपया 73.48 लाख से 1.15 किलोमीटर का भिटहा से बेलरीई सेमरा डडवा लगुनी जूनियर हाई स्कूल तक मार्ग, रुपया 120.34 लाख से 1.40 किलोमीटर का करमाहिया पचारी मार्ग से दमकिया होते हुए पीपरपाती मार्ग एवं रुपया 244.43 लाख से 3.15 किलोमीटर का बस्ती कांटे मार्ग पर कुसम्हा भट्ठा से करियाबारी उदयपुर होते हुए बिगहिया संपर्क मार्ग है।
इसी प्रकार राज्य योजनांतर्गत रुपया 61.35 लाख से चरकैली गोसैसीपुर से गंगाराम मार्ग (ग्रामीण) के किलोमीटर- 2 में 25 मी. स्पान आरसीसी एवं रुपया 193.79 लाख से विकासखंड कुदरहा के चरकैला मार्ग से गंगापुर मार्ग के किलोमीटर- 1 में घाघरा नदी के सोती पर 46.00 मी. स्पान का आरसीसी पुलिया एवं एप्रोच का निर्माण कार्य तथा रुपया 1211.56 लाख से पोखरा बाजार सड़वलिया मार्ग से सड़वलियाघाट पर मनोरमा नदी पर सेतु, पहुंच मार्ग अतिरिक्त, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति, रुपया 954.72 लाख से तहसील सदर के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र महादेव में बनकटी पीपरपाती मार्ग पर कुआनो नदी सल्हराघाट नदी सेतु, पहुंच मार्ग अतिरिक्त, पहुंच मार्ग सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्यप्ति, रुपए 1129.15 लाख से विकासखंड बहादुरपुर के मनोरमा नदी पर रामपुर मिश्र डेवडीहाघाट पर सेतु, पहुंच मार्ग, अतिरिक्त पहुंच मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्यप्ति तथा रुपया 1290.38 लाख से विकासखंड कुदरहा में कुआनो नदी पर सेतु मार्ग, सुरक्षात्मक कार्य एवं भूमि अध्याप्ति का कार्य है।
सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि लगभग 350 सड़को का मरम्मत कराया गया है, 150 सड़को का मरम्मत अवशेष है। उन्होने बड़ेवन से कम्पनीबाग तक शहर के व्यस्ततम मार्ग को फोर लेन स्वीकृत किए जाने पर उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक अजय सिंह तथा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव, के.के. सिंह, अभिषेक कुमार, जिलाधिकारी अंद्रा वामसी, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी, जगदीश शुक्ला, सत्येन्द्र सिंह भोलू, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियन्ता आर.बी. सिंह, तथा विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।
प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने छावनी के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य पूर्ण करके दिसम्बर माह तक चालू करा दें। उन्होने कहा कि जमीन अधिग्रहण एवं मुआवजा की समस्या का भी निस्तारण किया जायेंगा। इस दौरान विधायक अजय सिंह, ब्लाक प्रमुख के.के. सिंह, मुख्य अभियन्ता पीडब्ल्यूडी आर.बी. सिंह एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *