राजन इंटरनेशनल एकेडमी में उत्साह पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन, महत्व की दी गयी जानकारी

राजन इंटरनेशनल एकेडमी में उत्साह पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन, महत्व की दी गयी जानकारी

– भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बंधे होते हैं – राकेश चतुर्वेदी

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। बुधवार को रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व राजन इंटरनेशनल एकेडमी में रक्षाबंधन पर्व कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय की अध्यक्षता में उत्साह से मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों को तिलक लगाकर राखी बांधी। वहीं भाईयों ने अपनी बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही बच्चों को रक्षाबंधन के महत्व की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान एकेडमी के एमडी राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व बहन और भाई के स्नेह का पर्व है। भाई बहन के अतिरिक्त अनेक भावनात्मक रिश्ते भी इस पर्व से बंधे होते हैं। जो धर्म, जाति और देश की सीमाओं से भी परे हैं। गुरु शिष्य को रक्षासूत्र बांधता है तो शिष्य गुरु को। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल में शिष्य अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद गुरुकुल से विदा लेता था तो वह आचार्य का आशीर्वाद प्राप्त करने उसे रक्षा सूत्र बांधता था। जबकि आचार्य अपने विद्यार्थी को इस कामना के साथ रक्षासूत्र बांधता था, कि उसने जो ज्ञान प्राप्त किया है वह अपने जीवन में उसका समुचित प्रयोग करें। इस मौके पर विद्यालय की बहनों ने भाईयों की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई।
कार्यक्रम में एकेडमी की निदेशिका शिखा चतुर्वेदी पहुंच कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही सभी को रक्षाबंधन पर्व की शुभकामनाएं दी। साथ ही ऐसे कार्यक्रमों को विद्यालय में क्यों आयोजित किए जाते हैं इसका भी लाभ बताया। एकेडमी की निर्देशिका हमेशा हर कार्यक्रम में खुद उपस्थित होती है और सभी को हर कार्यक्रम में बढ़-कर कर हिस्सा लेने के लिए जागरुक करती हैं। जिससे बच्चों का मानसिक, बौद्धिक और सर्वांगीण विकास होने में कहीं से कोई कसर न रहे क्योंकि उनका एकेडमी को लेकर एक सपना है कि यहां से निकलने वाले प्रत्येक बच्चे का पूरी तरह उसका सर्वांगीण विकास हो।
कार्यकारी निदेशक संजीव पांडेय ने कहा कि यह त्यौहार भाई-बहन के आपसी प्रेम को बढ़ाता है, स्कूल में इस तरह के पर्वों की जानकारी देने से बच्चों को अपने त्योहारों के बारे में जानकारी मिलती है और इस तरह के त्योहारों को लेकर जो स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों को काफी कुछ सीखने को मिलता है।
विद्यालय परिसर में छोटी-छोटी बच्चियां सुबह से ही थाल में रंग-बिरंगी राखियों सहित मिठाई और तिलक लगाने के लिए चंदन लिए भाईयों की कलाई में राखी बांधने को उत्सुक दिखी, बहनें कतार में खड़ी होकर अपने भाईयों के माथे पर चंदन और अक्षत का तिलक लगाने के बाद उनकी कलाईयों में राखी बांधकर मंगलकामना की। इस दौरान अध्यापिकाओं ने श्रृंखला बनाकर हाथ से हाथ मिलाकर राखी के साथ एकता के प्रतिरूप को दर्शाया।
कार्यक्रम में इस दौरान इस दौरान शिक्षा, प्रमिला, रेखा श्रीवास्तव, प्रभा त्रिपाठी, निशु उपाध्याय, पुनीता त्रिपाठी, शालिनी श्रीवास्तव, रूपा, माया शुक्ला, ज्योयी, अरुण, शहनाज़, साक्षी मिश्रा, साक्षी कसौधन, अंकिता पांडेय, प्रतीक्षा पटेल, शुभम पटेल, रिया दुबे, अर्चना पटेल, श्वेता, शारिक खान, गोपाल, किरन सिबस्टन, अर्चना द्विवेदी, सुमन दुबे, आकृति पांडे, पूनम शालिनी, आक्षी, संगीता, जेरीन, मनीषा गुप्ता, मीज़ना, प्रगति खबास, अभिरामी, सुष्मिता मन्ना, अभिषेक पटेल, नलिन, पूजा तमांग, वैभव पांडे, अमित मिश्रा, सौरभ पांडे, जीत यदुवंश, मनीष मिश्रा, रामस्वरूप यादव अखिलेश, मोहम्मद अजीम, आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *