कमिश्नर एवं आईजी द्वारा तहसील में जन समस्याओं का कराया गया निस्तारण, लापरवाही क्षम्य नहीं
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। तहसील समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल एवं पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती की संयुक्त अध्यक्षता में जनपद बस्ती के सदर तहसील में जनसुनवाई की गयी।
इस अवसर पर आए हर एक फरियादियों की समस्याओं की सुनवायी की गयी और निस्तारण के लिए अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए गये। कमिश्नर ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आने वाले शिकायतों के प्रति संवेदनशीलता बरतें और गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखते हुए समयान्तर्गत निस्तारण सुनिश्चित कराएं। आईजी द्वारा कानून एवं व्यवस्था से संबंधित मामलों की सुनवाई करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रत्येक मामले में मौके पर जाकर कार्यवाही की जाय। यह सुनिश्चित कराया जाय कि पीडितों को न्याय मिले। सभी अधिकारी प्रत्येक प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करें ।
राजस्व और पुलिस विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण आपसी सामंजस्य से सुनिश्चित किया जाये, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी । इस अवसर पर, एसडीएम, तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी व कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे।