भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं का समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक करें निस्तारण – डीएम
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। जिले के भूतपूर्व सैनिकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला सैनिक बन्धु समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भूतपूर्व सैनिकों की जो भी समस्याएं हैं, उनका समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। निस्तारण करते समय इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाये कि पूर्व सैनिक अथवा उनका परिवार कार्यवाही से संतुष्ट हों। उन्होने भूतपूर्व सैनिको से कहा कि अपनी समस्याओं को लिखित रूप में दें ताकि उनका समाधान कराया जा सकें।
बैठक में भूतपूर्व सैनिको से संबंधित कुल 4 प्रकरण आयें, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में सीडीओ जयदेव सीएस, एडीएम कमलेश चन्द्र, कमाण्डर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विजेन्द्र कुमार, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय सिंह चौहान तथा भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहें।