बस्ती जिले से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में संतोष वर्मा ने ठोका ताल
रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती। जिले से लोकसभा प्रत्याशी के रूप में संतोष वर्मा ने अपनी ताल ठोक दी जिले के सबसे बड़ी तहसील हरैया में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के माध्यम से जन-जन तक अपने आवाज को पहुंचने के लिए मीडिया के सामने अपनी बात को रखा उन्होंने कहा बस्ती काफी पिछड़ा हुआ जिला रहा है इस जिले में युवाओं के लिए रोजगार नहीं है हम युवाओं के लिए रोजगार का इंतजाम करेंगे बहुत सारी कंपनियों को अपने जिले में ले आएंगे पढ़े लिखो को नौकरी मिलेगी और अनपढ़ को काम दिया जाएगा मोदी जी के लहर में हमने 2014 का चुनाव बस्ती जिले में जीता जनता जनार्दन का भाजपा के प्रति समर्पण रहा इसलिए हमने 2018 विधानसभा चुनाव में भी पर्चन्ट बहुमत से लोकसभा का भी चुनाव जीता इस बार बीजेपी पार्टी ने हमें प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया है पार्टी के द्वारा लिए गए निर्णय पर हम जनता के प्रति समर्पित रहेंगे हमने जनता का सेवक बनाकर जनता का काम किया है चाहे किसी का इलाज हो चाहे किसी बिटिया का शादी विवाह हो जहां हमें जानकारी हुई वहां हमने अपना योगदान दिया इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता हमें अपना सेवक के रूप में चुनेगी और जनता के प्रति हम सदैव समर्पित रहेंगे हमारा जन्म स्थान यही बस्ती जिले के हरैया तहसील के ग्राम बरहपुर का जन्म स्थान है हमने संघ के साथ जनता के लिए काम किया है और सदैव जनता के प्रति समर्पित रहेंगे।