ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की हुई दर्दनाक मौत
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के करमाहिया चौराहे पर ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से स्कूल जा रही छात्रा की घटना स्थल पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने रूधौली पुलिस को सूचना देकर बताया कि करमाहिया चौराहे से 200 मीटर दूर अंदेउरी गांव के पास दमकिया गांव की छात्रा सोनिया 12 वर्ष पुत्र महेश यादव रोज की भांति आज भी जूनियर हाई स्कूल रुधौली विद्यालय जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो साइकिल से दो छात्रा स्कूल की तरफ जा रही थी। साइकिल का हैंडल फंस जाने से सोनिया ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। मनौरी से सिमेंटड ईट लादकर आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली के चपेट में आने से सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी मृतक की बड़ी बहन रेखा की शादी हो चुकी है जबकि बहन सुरेखा और भाई सोनू की शादी नहीं हुई है। परिजनों व मां बाप मौत को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया और रो-रो कर बुरा हाल है। रुधौली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर व पंचनामा भरकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर पीड़ित परिजन की तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।