मतदाता सूची में पुनः निरीक्षण में घोर लापरवाही मिलने पर तीस BLO के ऊपर SDM सदर का चला चाबुक
रिपोर्ट जितेन्द्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती। सदर तहसील के विधानसभा 310 में तीस बीएलओ के विरुद्ध कार्यवाही करने का उप जिलाधिकारी बस्ती सदर ने निर्देशित किया है।
उन्होंने जारी निर्देश में कहा है कि अगर दो दिन के अंदर निर्वाचन से संबंधित कार्य को बीएलओ द्वारा पूरा नहीं कर लिया गया तो इनके ऊपर ARO कार्यवाही करें तब तक के लिए इनका वेतन बाधित किया जाता है। लापरवाही बरतने वालों के ऊपर FIR की कार्रवाई जिम्मेदारों के द्वारा अमल में लाई जाए बस्ती सदर विधानसभा में खराब प्रगति करने वाले 30 बीएलओ को चिन्हित किया गया है, जिनके ऊपर दो दिन के अंदर कार्य पूर्ण न करने पर FIR करने का भी निर्देश उप जिलाधिकारी ने ARO को निर्देशित किया है, उप जिलाधिकारी बस्ती सदर ने निर्वाचन कार्यो की समीक्षा की और बीएलओ की लापरवाही मिलने पर असंतोष व्यक्त किया, एसडीएम सदर ने कहा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिम्मेदारों के ऊपर होगी कड़ी कार्यवाही सेवा से भी हो सकते हैं बर्खास्त।