बी.फार्मा, डी.फार्मा के बच्चों से खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध गठित की गयी एस.आई.टी
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। बी0फार्मा0, डी0 फार्मा के बच्चों व अभिभावकों द्वारा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती के समक्ष प्रस्तुत होकर अपनी समस्याओं को रखा गया जिस पर आई0जी0 बस्ती द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक बस्ती को निर्देशित किया गया कि जनपद बस्ती के थाना कप्तानगंज व थाना कोतवाली में पंजीकृत कुल 04 अभियोगों के विवेचना निस्तारण हेतु एस0आई0टी0 टीम गठित कराया गया है जिसमें आलोक प्रसाद क्षेत्राधिकारी सदर जनपद बस्ती के पर्यवेक्षण में निरीक्षक, उपनिरीक्षक की एक सदस्यीय टीम गठित की गयी है। जिसमे निरीक्षक संजय कुमार अपराध शाखा जनपद बस्ती (मुख्य विवेचक), उपनिरीक्षक, ललितकान्त यादव थाना कोतवाली जनपद बस्ती (सह विवेचक), उपनिरीक्षक विरेन्द्र सरोज थाना कोतवाली जनपद बस्ती (सह विवेचक) है।
उक्त प्रकरण से सम्बन्धित जो भी पीड़ित बच्चे है वह एस0आई0टी0 टीम जनपद बस्ती के समक्ष साक्ष्य लेकर उपस्थित होकर अपनी समस्या को प्रस्तुत कर सकते है। उनकी समस्या का निस्तारण शीघ्रातिशीघ्र किया जायेगा। इस प्रकरण में जो भी सफेदपोश, या सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता पायी जाती है तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। इस इस प्रकरण में विवेचना की समीक्षा समय-समय पर पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा स्वयं किया जायेगा।