स्काई लिफ्ट मशीन वाहन का शुभारंभ, खम्भो पर लगी लाइटों को ठीक करने में होगी आसानी
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। नगर पंचायत नगर बाजार की अध्यक्ष नीलम सिंह राना ने आज स्काई लिफ्ट मशीन वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहां कि इससे खम्भो पर लगे बल्ब और हाई मास्क लाइटों को ठीक करने में आसानी होगी। नीलम सिंह राना ने कहा कि सीमित संसाधन के बावजूद नगर पंचायत में जनसुविधाओं को बढ़ाने का कार्य जारी है। उन्होंने स्वच्छ नगर, स्वस्थ नगर, सुंदर नगर और समृद्ध नगर बनाने में सभी से सहयोग की अपील किया।
पूर्व ब्लाक प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में विकास की दौड़ में तकनीकि मशीनों का उपयोग आवश्यक हो गया है। इस अवसर अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी, सभासद विजय जायसवाल, संजय सोनकर, अखिलेश यादव, राम सजन यादव, तुलसी राम, विजय साहनी, राकेश पांडेय,सन्नी पाण्डेय, सर्वजीत उपाध्याय,विजय श्रीवास्तव,देवेश धर द्विवेदी, मकरंद पांडेय सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।