जन्म दिन पर याद किये गये समाजवादी चिन्तक पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी

जन्म दिन पर याद किये गये समाजवादी चिन्तक पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती । समाजवादी चिन्तक पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी को उनके 82 वें जन्म दिन पर याद किया गया। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने वृजभूषण तिवारी के संघर्ष और योगदान को रेखांकित किया, कहा कि वे रचनात्मक प्रतिरोध का आदर करते थे।
पूर्व विधायक राजमणि पाण्डेय ने कहा कि अपनों में गुरूजी के नाम से लोकप्रिय वृजभूषण तिवारी ने कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूत करने का तरीका बताया। वे गहन अध्ययन करते थे और रामायण, महाभारत, कुरान, बाईबिल आदि से जब उदाहरण प्रस्तुत करते तो चाहे संसद हो या कार्यकर्ताओं के बीच उनका सम्बोधन लोगों को प्रेरणा देता था। वे विरले सांसद थे जो सहजता से पैदल चलते या रिक्शे पर बैठकर शहर में घूमने के साथ ही किसी कार्यकर्ता के मिलने पर रूक जाते थे।
सपा के वरिष्ठ नेता चन्द्रभूषण मिश्र ने कहा कि बृजभूषण तिवारी की राजनीति जनता के साथ शुरू होती है। वे सत्ता और सुविधा के लिए कभी नहीं दौड़े, वे छात्र जीवन से ही डा. राममनोहर लोहिया के निकट थे और लोहिया जी ने वृजभूषण तिवारी को सम्बोधित पुस्तक लिखा जिसमें युवा पीढी के अपेक्षाओं को रेखांकित किया गया है। उन्हें राजनीति, आध्यात्म का गहन ज्ञान थे और उनका पूरा जीवन समाजवादी विचारधारा को आगे बढाने में समर्पित रहा। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। सपा विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल ने कहा कि युवा पीढी को वृजभूषण तिवारी से प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा। अध्यक्षता करते हुये जावेद पिण्डारी ने कहा कि सहजता और कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सहयोग करना वृजभूषण तिवारी का स्वभाव था। उन्होने समाजवाद को नई दिशा दिया।
पूर्व सांसद बृजभूषण तिवारी को के 82 वें जन्म दिन पर आयोजित कार्यक्रम में मो. स्वालेह, समीर चौधरी, अरविन्द सोनकर, मो. सलीम, युनूस, राम प्रकाश, गुलाब चन्द्र सोनकर, राहुल सिंह, इन्द्रावती शुक्ला आदि ने सम्बोधित करते हुये वृजभूषण तिवारी के योगदान को रेंखाकित किया। कहा कि नियति ने असमय उन्हें हमसे छीन लिया। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। वृजभूषण तिवारी सच्चे अर्थो में समाजवादी थे, सांसद होने के बाद भी रिक्शे पर उनका बस्ती में चलना अब सिर्फ यादों में है। जन्म दिन पर वृजभूषण तिवारी को नमन् करने वालों में सपा नेता पंकज मिश्र, विशाल चौधरी, जीत बहादुर सिंह, राकेश यादव, घनश्याम यादव, राजाराम, अशोक कुमार यादव, प्रशान्त यादव, रजवन्त यादव, देवेन्द्र कुमार चौधरी, राहुल सिंह, रमजान अली, श्याम सुन्दर यादव, तूफानी यादव छोटू मिश्र, गौरीशंकर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *