राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली के पास बनने वाले अमृत बाटिका में प्रयोग होगी मिट्टी – दिलीप पांडेय

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली के पास बनने वाले अमृत बाटिका में प्रयोग होगी मिट्टी – दिलीप पांडेय

जाति पांति धर्म से उपर उठकर लोग दे रहे हैं संदेश- प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत पांडे

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती । भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर घरों से मिट्टी और अक्षत एकत्र करने का क्रम मंगलवार को भी जारी रहा। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के संयोजन में बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामसभा संख्या 245 मनहनडीह बस्ती में ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान में घरों से एक-एक मुट्ठी मिट्टी और अक्षत एकत्र किया।
भाजपा नेता दिलीप पांडेय ने ग्रामीणोें को बताया कि यह पवित्र माटी राष्ट्रीय युद्ध स्मारक दिल्ली के पास बनने वाले अमृत बाटिका में प्रयोग होगी। निश्चित रूप से हम सब भाग्यशाली हैं कि हम सबको यह अवसर मिला। ग्रामीण महिलाओं ने अमृत कलश में मिट्टी, अक्षत डालकर प्रणाम किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत पांडे ने कहा कि मिट्टी एकत्रीकरण में पूरा देश सहयोग कर रहा है। जाति पांति धर्म से उपर उठकर लोग राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। भाजपा नेता दिलीप पांडेय ने कहा कि भाजपा नेतृत्व का यह निर्णय सराहनीय है। अमर बलिदानियों के लिये देश के मिट्टी का एकत्रीकरण हम सबको नई शक्ति देगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रशांत पांडेय, आकाश पांडेय, नीरज त्रिपाठी, शिवा त्रिपाठी सरस, उदय पांडे, रजनीश मिश्रा, शिवम तिवारी, उत्कर्ष पांडे, अशोक पांडे, मुकेश पांडे, दीपक पांडे आदि लोग रहे शामिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *