एसपी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राष्ट्र की एकता व अखंडता की दिलाई शपथ

एसपी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर राष्ट्र की एकता व अखंडता की दिलाई शपथ

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। “02 अक्टूबर 2023” को सत्य, अहिंसा, शांति व सद्भाव के प्रतीक “राष्ट्रपिता महात्मा गांधी” व “पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री” जी की जयंती के शुभ अवसर पर क्वार्टर गार्द पुलिस लाइन बस्ती में पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महापुरुषों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उपस्थित समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण को उनके सम्पूर्ण जीवन से प्रेरणा लेकर उनके द्वारा दिखाए गए सत्य, अहिंसा, सद्भाव, भाईचारा, परिश्रम व सत्मार्ग के रास्ते पर चलने की अपील करते हुए सभी पुलिसकर्मियों को सत्य, अहिंसा व सदमार्ग पर चलते हुए राष्ट्र की एकता, अखंडता, संप्रभुता व सुरक्षा हेतु अपना योगदान करने की शपथ दिलाने के उपरांत पुलिस विभाग के सफाई मित्रों को साल भेंटकर सम्मानित किया गया, जिस अवसर पर त्राधिकारी कलवारी आलोक प्रसाद, प्रतिसर निरीक्षक बस्ती संदीप कुमार राय व अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण पुलिस लाईन में बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *