एसपी ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, कानून व्यवस्था की दृष्टिगत 34 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने गुरुवार को 34 उप निरीक्षकों का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें से 31 को चौकी प्रभारी के रूप में तैनाती मिली है। प्रभारी चौकी सिकंदरपुर उमेश चंद वर्मा को कोतवाली के सिविल लाइन, दुबौलिया थाने पर तैनात रामअधार चौहान को प्रभारी चौकी अस्पताल, जबकि कोतवाली में तैनात मुन्ना लाल मौर्य को जेल गेट चौकी प्रभारी बनाया गया है।
कमलेश कुमार गौड़ को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गांधीनगर, राहुल गुप्ता को पुरानी बस्ती थाने से प्रभारी चौकी दक्षिण दरवाजा, राजेश तिवारी को थाना पुरानी बस्ती से प्रभारी चौकी प्लास्टिक कांपलेक्स, द्वारिका प्रसाद चौधरी को थाना वाल्टरगंज से प्रभारी चौकी गणेशपुर, संजय कुमार पासी को थाना वाल्टरगंज से प्रभारी चौकी मनौरी, संदीप यादव को थाना रुधौली से प्रभारी चौकी विशुनपुरवा, अजय सिंह को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी असनहरा, दिलीप सिंह को थाना मुंडेरवा से प्रभारी चौकी खजौला, सुरेश कुमार को थाना मुंडेरवा से प्रभारी चौकी मेडिकल कालेज, सुदीप यादव को थाना लालगंज से प्रभारी चौकी कुदरहा, शैलेंद्र नाथ पांडेय को कोतवाली से प्रभारी चौकी महसों, रामभवन प्रजापति को लालगंज थाने से प्रभारी चौकी लालगंज की जिम्मेदारी दी गई है। इसी प्रकार संतोष दुबे को प्रभारी चौकी महसों से प्रभारी चौकी रखौना, अवनीश सिंह को थाना मुंडेरवा से प्रभारी चौकी महादेवा, पंकज त्यागी को थाना पैकोलिया से प्रभारी चौकी महाराजगंज, राजेंद्र प्रसाद यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी करहली, रामफल चौरसिया को प्रभारी चौकी केनौना से प्रभारी चौकी फुटहिया, प्यारेलाल को थाना दुबौलिया से प्रभारी चौकी डेईडीहा, राधारमन यादव को थाना दुबौलिया से प्रभारी चौकी उमरिया, सर्वेश कुमार को थाना परशुरामपुर से घघौवा, अवध राज को थाना छावनी से प्रभारी चौकी मुसहा, विजय यादव को पुरानी बस्ती से प्रभारी चौकी हसीनाबाद, रितेश सिंह को थाना छावनी से प्रभारी चौकी अमोढा, श्यामसुंदर को थाना छावनी से प्रभारी चौकी केनौना, सचिंद्र को गौर थाने से प्रभारी चौकी टिनिच, मुनींद्र कुमार त्रिपाठी को परशुरामपुर से प्रभारी चौकी सिकंदरपुर, लालचंद यादव को थाना कप्तानगंज से न्यायालय सुरक्षा, महिला उपनिरीक्षक संजू यादव को पुलिस लाइन से एएचटीयू व पूनम मौर्या को पुलिस लाइन से रिपोर्टिंग महिला चौकी थाना हरैया स्थानांतरित किया गया है।