शासन व परिक्षेत्र द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में तेजी लाए, त्यौहारो पर विशेष सतर्कता बरते – आईजी
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती आर0के0भारद्वाज की अध्यक्षता में रेंज कार्यालय पर मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस दौरान आईजी ने परिक्षेत्र के जनपद पुलिस अधीक्षकों को निम्न निर्देश दिए, वाछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी कराते हुये उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कराया जाय ।
अनवर्क आउट के केसों का अनावरण कराया जाय, हत्या, लूट, डकैती व महिला सम्बन्धी अपराधों में अपराधियो के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जाय।
सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर पैनी नजर रखते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्काल रिस्पांश देते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही करायी जाय।
शासन व परिक्षेत्र द्वारा चलाये जा रहे अभियानों में तेजी लाते हुए प्रभावी कार्यवाही कराई जाए।
गैगेस्टर एक्ट में जब्तीकरण की कार्यवाही की जाय और माफियाओं का चिन्हिकरण किया जाय।
त्योहार के सम्बन्ध में तैयारी पूरी करायी जाय। पण्डाल रोड पर न बनाया जाय तथा त्योहार पर सभी लोग साथ में रहे। त्योहारों पर मन्दिरों पर पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित की जाय ।
117 सीआरपीसी की कार्यवाही अमल में लायी जाय। 145, 133 सीआरपीसी जो पेंडिग है शीघ्र निस्तारण किया जया।
बैठक में एसपी बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी, एसपी संतकबीरनगर सत्यजीत कुमार गुप्ता, एसपी सिद्धार्थनगर अभिषेक कुमार अग्रवाल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।