ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन, खेल का मैदान, ओपेन जिम खोलें जाएंगे – कमिश्नर
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। मण्डलीय खेल एवं विकास प्रोत्साहन समिति ग्रामीण क्षेत्रों में तहसील स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करेंगी, ग्रामीण क्षेत्रों में खेल का मैदान विकसित किया जायेंगा तथा ओपेन जिम खोलें जायेंग। इस आशय का निर्देश मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने दिये है। वे खेल एवं प्रोत्साहन विकास की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि अमृत सरोवरों के किनारे ओपेन जिम खोले जाय।
उन्होने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय, कस्तूरबॉ गॉधी बालिका विद्यालय तथा अन्य आवासीय विद्यालयों में खेलकूद को बढावा देने के लिए कार्य योजना तैयार की जाय। मण्डलीय खेल समिति आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता, खेलकिट एवं अन्य खेल सामग्री देकर प्रोत्साहित करेंगी। इसके लिए मण्डलायुक्त ने निर्धन खिलाड़ियों का चयन करने का निर्देश दिया है। उन्होेने कहा कि खेल आयोजनों से बैंक एवं जनपद में सक्रिय विभिन्न एसोसिएशन को जोड़ा जाय।
बैठक में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक दल के उप निदेशक अजय त्रिवेदी ने बताया कि बस्ती जनपद में 137 गॉव में खेल मैदान चिन्हित किए गये है, जिसमें से 36 का कार्य पूर्ण हो गया है, 34 पर काम चल रहा है। उन्होने बताया कि युवा कल्याण विभाग द्वारा भी एक स्टेडियम का निर्माण कराया गया है। सांसद हरीश द्विवेदी के प्रतिनिधि जगदीश शुक्ल ने बताया कि सांसद खेल महाकुम्भ में आये हुए लगभग 40 प्रतिभाशाली खिलाड़ी को स्पोटर्स एथारिटी आफ इण्डिया द्वारा चयनित किया गया है तथा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
बैठक का संचालन क्रीडाधिकारी संजय शर्मा ने किया। उन्होने बताया कि मण्डलीय खेल प्रोत्साहन समिति के लिए शासन द्वारा 15 लाख रूपये प्राप्त हुए है, जिसके लिए राष्ट्रीयकृत बैंक में नया खाता खोला जायेंगा। इसमें अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पाण्डेय, जेडीसी पी.के. शुक्ला, अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. नीरज पाण्डेय, संयुक्त शिक्षा निदेशक ओमप्रकाश मिश्र, लीड बैंक मैनेजर आर.एन. मौर्या, अधीक्षण अभियन्ता सिंचाई लवकुश सिंह तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।