राज्य कर्मचारियों ने लोक निर्माण मंत्री को सौंपा 3 सूत्रीय ज्ञापन
– जर्जर आवासों के मरम्मत, कार्यालय के लिये भूमि की मांग
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष मस्तराम वर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष राम अधार पाल के साथ परिषद पदाधिकारियों ने शनिवार को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद को समस्याओें के निस्तारण हेतु 3 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि परिषद को कार्यालय हेतु जमीन का आवंटन करने के साथ ही जीर्ण शीर्ण राजकीय आवासों की मरम्मत और नया निर्माण कराया जाय। कर्मचारी नेता राम अधार पाल ने बताया कि लोक निर्माण मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है।
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद प्रदेश के तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एक प्रमुख कर्मचारी संगठन है, स्थाई कर्मचारी संघ भवन न होने से कर्मचारी संगठन की बैठक करने में काफी दिक्कते उठानी पड़ती है। बस्ती में संघ भवन हेतु प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग कैम्पस अथवा स्टेडियम ग्राउन्ड कालोनी कैम्पस में रिक्त 01 विस्वा जमीन को आवंटित करने हेतु सम्बंधित को निर्देश दिया जाय। ज्ञापन में कहा गया है कि लगभग 25 वर्ष से मण्डल मुख्यालय होने के बाद अनेक मण्डलीय कार्यालय स्थापित हुए, अधिकारियों, कर्मचारियों की तैनाती भी हुई, किन्तु अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए राजकीय आवासीय भवनों का निर्माण नही हुआ इससे अधिकारी और कर्मचारी महंगे दरों पर प्राईवेट आवास लेने पर मजबूर है। मांग किया कि अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए नये राजकीय आवासो का निर्माण कराया जाय। बस्ती शहर मुख्यालय पर लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग 60 वर्ष पुराने राजकीय आवासों को विगत कई वर्षो से मरम्मत, रंगाई पोताई आदि का कार्य न होने से पुराने राजकीय आवास जीर्णशीर्ण स्थिति में हो गये है, जो वर्तमान में रहने योग्य नही है। जिसके लिए बजट आवंटित कराकर पुराने आवासों की मरम्मत और रंगाई पोताई करायी जाये।
लोक निर्माण मंत्री को ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अजय आर्य, राजेश कुमार, लवकुश, मो. कलीम आदि शामिल रहे।