चंद्रयान-3 का सीधा प्रसारण होते समय गायब शिक्षक व शिक्षिका पर होगी सख्त कार्यवाही – बीएसए
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। अपर सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अवगत कराया गया था कि दिनांक – 23-08-2023 को सायं – 5.27 से 6.15 बजे चंद्रयान-3 का चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का सीधा प्रसारण ISRO का आधिकारिक यूट्यूब चैनल और डीडी नेशनल पर किया जाएगा । उक्त के संबंध में सभी को निर्देशित किया गया था कि जनपद के सभी विद्यालयों शैक्षणिक संस्थाओं से छात्र-छात्राओं और शिक्षक व शिक्षिकाओं के साथ सायं 5.15 से 6.15 बजे विशेष सभा आयोजित किया जाए और चंद्रयान-3 के उतरने के सीधे प्रसारण में सम्मिलित होने हेतु विद्यालयों के प्रधानाध्यापक को आवश्यक निर्देश निर्गत करते हुए प्रसारण को दिखाने शिक्षकों व शिक्षिकाओं की सहायता से आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें । ड्यूटी से गायब शिक्षकों व शिक्षिकाओं इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने फोन के माध्यम से मीडिया से कहा कि जिन विद्यालयों में इसका सीधा प्रसारण दिनांक 23-08-2023 को नहीं दिखाया जा सका था उन विद्यालयों के शिक्षक को शिक्षकों को एक मौका और देते हुए दिनांक 24-08-2023 को पुनः इसका प्रसारण दिखाया जाएगा जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जाएगी और ड्यूटी से गायब सभी अध्यापकों की जांच कर सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।