ग्राम प्रधानों के विरुद्ध शिकायतों की जांच के लिए टीम गठित, दोषी ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी – डीएम

ग्राम प्रधानों के विरुद्ध शिकायतों की जांच के लिए टीम गठित, दोषी ग्राम प्रधानों को नोटिस जारी – डीएम

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट

बस्ती। जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया है कि ग्राम प्रधानों के विरुद्ध शिकायतों की जांच के लिए जिला समाज कल्याण अधिकारी, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अभियंता सरयू नहर खंड-4, उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक रेशम, जिला प्रबंधक पी. सी.एफ, उपायुक्त उद्योग, सचिव मंडी समिति, जिला सहायक निबंधक सहकारिता समिति, जिला उद्यान अधिकारी, उपयुक्त मनरेगा, अधिशासी अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई, अधिशासी अभियंता आर.ई.डी, सहायक अभियंता आर.ई.डी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, सहायक अभियंता लघु सिंचाई, उप दुग्धशाला अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास, जिला सेवायोजन अधिकारी, मुख्य कोषाधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, जिला प्रोबेशन अधिकारियों की टीम गठित की है, जांच टीम द्वारा अवगत कराया गया कि प्राप्त कुल 100 शिकायतों में से 73 शिकायतों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है शेष 27 ग्राम पंचायतो की जांच रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं कराई गई हैं जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि शेष शिकायत की जांच कर आख्या तत्काल उपलब्ध कराई जाए। दोषी ग्राम प्रधान एवं संबंधित कर्मचारियों को नोटिस जारी की गयी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत अगर असत्य पाई जाती है तो उनके भी खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *