हाईकोर्ट में चपरासी की नौकरी के नाम पर रुपये लेकर फर्जी नियुक्ति पत्र देने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। थाना लालगंज पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त सुजीत कुमार पुत्र रामशंकर निवासी बेलवाजोर थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती उम्र करीब 24 वर्ष को उसके घर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय बस्ती भेजा गया।
बताते चले प्रमेन्द्र कुमार गौतम पुत्र सूर्यनाथ स्थायी निवासी ग्राम बिजवलिया, पोस्ट गोनार, थाना लालगंज ने प्रार्थना पत्र दिया कि सुजीत कुमार पुत्र रामशंकर स्थायी निवासी ग्राम बेजवाजोर थाना वाल्टरगंज द्वारा मुझे लखनऊ हाईकोर्ट में सहायक चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के लिए एक लाख रुपये अलग-अलग तारीख में अपने खाते के जरिये लिया गया, इसके कुछ दिन बाद 83000 रुपये नकद सुजीत कुमार व उसके साथ मौजूद रामशंकर को दिया गया, पर उनके द्वारा फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनवाकर डाक के जरिये भेजा गया जो पूरी तरफ फर्जी है। अभियुक्तों द्वारा 183000 रुपये हड़प लिए गये, वादी द्वारा रुपये वापस मांगने पर आनाकानी करते है व जान से मारने की धमकी देते रहे है। पिछले 10 महीनों से उनको फोन व उसके घर जाकर पैसे की मांग की गयी किन्तु उनके द्वारा दबंग प्रवृत्ति के व्यवहार है तथा जान से मारने की धमकी देते है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लालगंज जितेन्द्र सिंह, व0उ0नि0 रामभवन प्रजापति, का0 सत्यपाल यादव व का0 पंकज कुमार सिंह थाना लालगंज जनपद बस्ती रहे शामिल।