नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार अपराध संवाददाता सनशाइन समय
बस्ती। थानाध्यक्ष लालगंज जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में 01 नफर वाछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध थाना लालगंज पर मुकदमा आईपीसी व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । जिसमें वांछित चल रहे अभियुक्त कृष्णचन्द यादव पुत्र झीन्नू यादव उम्र करीब 25 वर्ष निवासी पिपरपाती मुस्तकहम थाना लालगंज जनपद बस्ती को हिरासत में लेकर न्यायालय जनपद बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 अरविन्द कुमार यादव, हे0का0 सत्येन्द्र कुमार यादव, का0 लालू प्रसाद यादव, का0 शेषनाथ, का0 अमरजीत सरोज,का0 व्यास कुमार, म0का0 बन्दना पासवान थाना लालगंज जनपद बस्ती रहे शामिल।