दुकानदार के जुगाड़ू बिजली तार की वजह से मजदूर की चली गई जान

दुकानदार के जुगाड़ू बिजली तार की वजह से मजदूर की चली गई जान

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती। मुंडेरवा थाना के अंतर्गत मुंडेरवा कस्बे के अंदर सुहाग सौंदर्य प्रसाधन फैमिली मार्ट मे इलेक्ट्रिक बिल्डिंग का कार्य कर रहे मजदूर झिनकान यादव की दुकानदार की लापरवाही की वजह से जान चली गई। झिनकान यादव से जबरदस्ती दुकानदार ने कहा इसी कंडीशन में काम करिए क्योंकि आपके ऊपर पहले से ही चार हज़ार बकाया है, बकाए की धमकी देते हुए दुकानदार ने मजदूर झिनकान यादव से जबरदस्ती काम करवाया इलेक्ट्रिक बिल्डिंग का काम करते वक्त दुकान के शटर में करंट उतर गया इसी दौरान मजदूर झिनकान यादव करंट की चपेट में आ गए और वहीं पर बेहोश हो गए। परिजनों को सूचना मिली परिजन आनन-फानन में लेकर सीएससी मुंडेरवा पहुंचे दुकानदार सीएससी पर तकरीबन तीन घंटे तक फसाए रखा हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया मजदूर झिनकान ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।मृतक के परिवारजनों में रीता यादव ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है, मुंडेरवा थाने पर रीता यादव ने दिया तहरीर रीता यादव के तहरीर के आधार पर मुंडेरवा थाने की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या सहित दो अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *