पुलिस चौकी से 50 मीटर दूरी पर हुई लूट की घटना में घायल महिला के मेदांता अस्पताल में हुई मृत्यु
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। जनपद में कुछ दिन पहले एक दिव्यांग महिला को चाकुओं से वार कर घायल दिया था। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई थी। वहीं पुलिस ने भी तेजी से मामले में जांच करते हुए लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है
दरअसल कुछ दिन पहले बस्ती जिले में लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था। लूट की घटना में घायल महिला की सोमवार को लखनऊ मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चले बीते 11 सितम्बर को लुटेरों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम दिया था और पुलिस हाथ पर हाथ धरी रह गई थी। लुटेरे फिल्मी स्टाइल में घर में घुसे और फिर घर में मौजूद महिला को बंधक बना लिया।
जब महिला ने विरोध करने की कोशिश की तो उसपर चाकू से हमला कर उसे घायल कर बाथरूम में बंद कर दिया गया। लूट और जानलेवा हमले कोशिश की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई और घर के आस पास लगे सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को खंगाल डाला, ऑपरेशन त्रिनेत्र द्वारा लगाई गई सीसीटीवी फुटेज से ही लुटेरों की शिनाख्त हो गई। वहीं घटना के चौथे दिन लुटेरे पुलिस के हत्थे चढ़ गए, पुलिस ने लुटेरों के पास से लुटे गए लाखों के जेवरात और नकदी रुपए को बरामद कर लिए।
पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के मालवीय रोड के रौता चौकी स्थित 50 मीटर की दूरी का है। जहां 24 घंटे पुलिस होने का दावा करने वाली पुलिस के नाक के नीचे ही लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया और घर में रखे लाखों के रुपए और जेवरात को निशाना बनाया।