पुलिस लाइन आवास में चोर ने पुलिस के ही पॉकेट से उड़ाया पर्स, एटीएम का प्रयोग कर निकल 50 हज़ार
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि आम आदमी को तो छोड़िए पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं।
चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस की जेब से ही पुलिस लाइन में चोरों ने पर्स उड़ा दिया। बताते चले मामला पुलिस लाइन का है यहां परिवहन शाखा में कार्यरत ज्ञानचंद यादव ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी जिसमें उन्होंने कहा कि पुलिस लाइन स्थित उनके आवास में मरम्मत कार्य चल रहा था। कार्य प्रतिसार निरीक्षक की ओर से ठेकेदार के माध्यम से कराया जा रहा था इसी बीच दिन में नौ बजे वह आवास को खुला छोड़कर मेस में खाना खाने चले गए। वापस आकर बाजार जाते समय जब पेट की जेब में हाथ डाले तो पर्स गायब मिला जिसमें 1100 रुपये नकद, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड व परिचय पत्र रखा था। इतना ही नहीं चोर ने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर उनके खाते से 50 हज़ार रुपये भी निकाल लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।