पत्रकारिता में पारदर्शिता ही प्रतिष्ठा का आधार

पत्रकारिता में पारदर्शिता ही प्रतिष्ठा का आधार

सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट

बस्ती । वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता के लिए आ रही तमाम चुनौतियों से निपटने के लिए कप्तानगंज के पत्रकारों की एक आवश्यक बैठक शनिवार की शाम कप्तानगंज के अभिलाषा अकादमी में हुई। जिसमें पत्रकारों ने वर्तमान दौर की समस्याओं के संबंध में अपने-अपने विचार रखे । सबने सर्वसम्मति से निर्णय किया कि हमें पत्रकारिता की पवित्रता को बनाए रखने के लिए साथ ही साथ समाज में प्रतिष्ठा प्राप्त करने के लिए खबरों के साथ-साथ निजी व्यवहारों में भी पारदर्शिता की आवश्यकता है । हम लोगो मे तमाम मुद्दों को लेकर मतभिनता हो सकती है लेकिन हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम लोगों में मन भिन्नता ना आने पाये । हम सामाजिक सरोकारोजुड़े मुद्दों को मजबूती के साथ एक होकर के उठाएं । उसमें चाहे जो भी करना पड़े हमें एक साथ चलते हुए पीछे नहीं हटाना है । हमें पत्रकारिता को एक पैशन के रूप में लेना है ना कि व्यवसाय के रूप में । किसी की भी किसी प्रकार की कोई समस्या आने पर हम सभी उसके साथ हर हालत में खड़े होंगे। इसमें व्यक्तिगत स्वार्थ कभी आडे नहीं आने पाएगा । समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए हम जो कुछ भी कर सकेंगे उसे करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। इसे हम व्यक्तिगत भी करेंगे और समूह को साथ लेकर भी करेंगे । किसी भी मनमुटाव की स्थिति में हम सबसे पहले अपने लोगों के साथ समस्याओं को शेयर करके उसके निदान का प्रयास करना है अगर बात नहीं बनती है तो उचित फोरम पर उठाएंगे । इस तरह की बैठक नियमित रूप से होती रहे । इस पर भी आम सहमति बनी । इस दौरान शक्ति शरण उपाध्याय को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का ब्लॉक अध्यक्ष तथा उद्योग व्यापार मंडल का मंडल मीडिया प्रभारी बनाए जाने पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया । इस दौरान जटाशंकर पांडेय, प्रमोद ओझा, प्रमोद श्रीवास्तव, अरुण कुमार मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, बृजेश तिवारी, राज नारायण यादव, विजय शर्मा, बृजेश गुप्ता, हरिशंकर पांडेय उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *