यातायात माह के तहत यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह ने स्कूल में छात्र व छात्राओं को किया जागरूक
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्रा की रिपोर्ट
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती के निर्देशन में “यातायात माह नवम्बर 2023” के तहत यातायात प्रभारी कामेश्वर सिंह मय पुलिस टीम के साथ सावित्री विद्या विहार स्कूल में छात्र व छात्राओं को यातायात नियमों के बारे में बताकर यातायात नियमों के पालन हेतु सम्बन्धित पम्प्लेट्स वितरित किया गया तथा सभी को बताया गया कि अपने आस पास लोगो को भी यातायात नियमो के पालन हेतु प्रेरित करें ।
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं ऑटो व ई रिक्शा द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु ई रिक्शा चालकों से शहर की यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल से सवारी भरने व उतारने, सड़क पर अनावश्यक दो लेन न बनाने, परमिट नियमो का पालन करने, वाहन का पंजीकरण करवाने, चालन अनुज्ञप्ति बनवाने, नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने तथा ठंड एवं कुहरे के दौरान पूरी सतर्कता एवं सावधानी से वाहन चलाने का निर्देश दिया गया। बिना सिटी परमिट व नम्बर प्लेट के वाहनों को पुलिस लाईन लाया गया वाहन चालकों तथा मालिकों को हिदायत किया गया कि जल्द से जल्द अपना सिटी परमिट व नम्बर प्लेट बनवा लें तथा तथा आटो के दाहिने तरफ लोहे का एंगल लगवा लें । ऑटो चालकों की समस्याओं को भी सुना गया तथा समाधान करते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया, आवश्यक निर्देश देकर पुलिस लाईन बस्ती से मय वाहन, वाहन चालक को रवाना किया गया ।