ग्राम प्रधान ने मां को बना दिया था कोटेदार, राशन की दूकान निरस्त
सनशाइन समय बस्ती से मनीष मिश्र की रिपोर्ट
बस्ती । जिला पूर्ति अधिकारी सत्यवीर सिंह ने रामनगर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत नरखोरिया में स्थित श्रीमती रीता देवी के नाम से उचित दर राशन की दूकान के अनुबन्ध को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।
जिला पूर्ति अधिकारी ने आदेश निरस्तीकरण में कहा है कि कोटेदार रीता देवी ग्राम प्रधान जितेन्द्र कुमार की माता है और नियमानुसार यह आवंटन शासनादेश के विरूद्ध है। नरखोरिया निवासी अनिल कुमार सिंह ने राशन कोटे को लेकर यह शिकायत किया । जांच मे आरोप सही पाये गये।